नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को भारतीय थल सेना के लिये 7.62x51 मिमी SIG 716 असॉल्ट राइफल हेतु नाइट साइट्स (इमेज इन्टेंसिफायर्स) और संबंधित एसेसरीज की खरीद के लिये Rs.659.47 करोड़ के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। मंत्रालय ने यह जानकारी आधिकारिक विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। नया नाइट साइट सैनिकों को स्टारलाइट जैसी कम रोशनी की स्थितियों में भी लगभग 500 मीटर तक के प्रभावी लक्ष्य-सटीकता के साथ निशाना लगाने में सक्षम बनाएगा। यह प्रणाली मौजूदा पीएनएस की तुलना में उल्लेखनीय सुधार देगी और SIG 716 राइफल की लंबी प्रभावी दूरी का पूरा लाभ उठाने में सहायक होगी। इसकी खरीद के लिए इसे Indian-IDDM कैटेगरी में वर्गीकृत किया गया है। इसमें 51% से अधिक देशी सामग्री शामिल है, जो आत्मनिर्भरता की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। इसकी ठेकेदारी ...