जयपुर, मई 19 -- राजस्थान में बहुचर्चित एसआई भर्ती 2021 को लेकर अब सबकी निगाहें 20 मई को होने वाली कैबिनेट सब-कमेटी की बैठक पर टिकी हैं। भर्ती रद्द होगी या नहीं, इसका अंतिम फैसला इसी बैठक में होना है। इससे पहले हाईकोर्ट भी सरकार से दो टूक जवाब मांग चुका है। कोर्ट ने चेतावनी दी है कि अगर 26 मई तक कोई निर्णय नहीं लिया गया, तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। इस भर्ती को लेकर पेपर लीक का आरोप लगाते हुए कई याचिकाएं दाखिल की गई थीं। दावा किया गया कि पेपर लीक से करीब 8 लाख अभ्यर्थियों के साथ अन्याय हुआ है। लेकिन चयनित अभ्यर्थियों के परिजन इस तर्क को पूरी तरह भ्रामक बता रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि 8 लाख ने आवेदन जरूर किया था, मगर 4.25 लाख अभ्यर्थी तो परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए। असल में सिर्फ 3.83 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे। ...