जयपुर, मई 19 -- उप निरीक्षक (SI) भर्ती 2021 को लेकर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) ने सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। सोमवार को महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा और प्रदेश महामंत्री विपिन प्रकाश शर्मा ने स्पष्ट रूप से कहा कि सरकार को इस भर्ती को रद्द करने की बजाय योग्य और निर्दोष चयनित अभ्यर्थियों को शीघ्र नियुक्त करना चाहिए। महासंघ ने कहा कि इस भर्ती को पूरे दो वर्ष से अधिक समय हो गया है, लेकिन सरकार अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं ले पाई है। इससे न केवल चयनित अभ्यर्थियों का मानसिक, आर्थिक और सामाजिक शोषण हो रहा है, बल्कि यह स्थिति राज्य सरकार की न्यायिक और सामाजिक छवि पर भी सवाल खड़े कर रही है। कर्मचारी महासंघ ने मांग की है कि कैबिनेट उप-समिति की बैठक में इस भर्ती को यथावत रखते हुए, उन अभ्यर्थियों को फील्ड ...