जयपुर, मई 15 -- राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती-2021 पेपर लीक मामले में गुरुवार को राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। न्यायमूर्ति समीर जैन की एकलपीठ ने राज्य सरकार को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 26 मई तक इस प्रकरण में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो प्रक्रिया से जुड़े लोगों को परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। राज्य सरकार की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता (AAG) विज्ञान शाह ने कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र पेश कर जानकारी दी कि सरकार ने 13 मई को सब-कमेटी की बैठक बुलाई थी, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के चलते कई मंत्री इसमें शामिल नहीं हो सके। साथ ही एक मंत्री अस्वस्थ होने के कारण बैठक में नहीं पहुंच पाए। अब अगली बैठक 21 मई को निर्धारित की गई है, जिसमें निर्णय लेकर कोर्ट को अवगत कराया जाएगा। इससे पहले पिछली सुनवाई में भी सरकार की ओर से यही कहा गया था कि व...