नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- Shukra-Rahu Yuti 2025: भौतिक सुख-संपदा व ऐश्वर्य के कारक शुक्र व क्रूर ग्रह राहु 18 मई 2025 तक मीन राशि में विराजमान रहेंगे। जिससे मीन राशि में शुक्र व राहु की युति बनेगी। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब ये दो ग्रह एक साथ किसी राशि में आते हैं, तो सभी 12 राशियां प्रभावित होती हैं। शुक्र व राहु की युति के प्रभाव से कुछ राशियों को आर्थिक लाभ, व्यावसायिक सफलता व करियर में उन्नति प्राप्त होती है। मीन राशि में शुक्र-राहु की युति रहेगी, जिससे कुछ राशियों को विशेष लाभ होगा। जानें इन राशियों के बारे में- 1. वृषभ राशि- शुक्र व राहु की युति वृषभ राशि वालों के लिए लाभकारी रहेगी। शुक्र व राहु की युति 11वें भाव में बन रही है। 11वां भाव आय, लाभ व प्रसिद्धि का होता है। युति के प्रभाव से कार्यस्थल पर मेहनत रंग लाएगी। आर्थिक लाभ होगा...