नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- Shukra gochar 2025: कल शुक्र धनु राशि में जाएंगे। शुक्र अगर अच्छे हैं, तो आपको धन, सौभाग्य, सुख-सुविधा देते हैं। 20 दिसंबर को शुक्र का यह परिवर्तन बहुत खास है। शुक्र गुरु की राशि में जाएंगे। शुक्र के इस राशि परिवर्तन से कई राशियों के लिए लाभ के योग बनेंगे। शुक्र तुला राशि के स्वामी है, इसिलए तुला समेत तीन राशियां खौस तौर पर शुक्र का लाभ पाएंगे।शुक्र ग्रह के कमजोर होने के लक्षण शुक्र अर अस्त होते हैं तो शादी विवाह नहीं होते, इनके उदय होने पर ही शादी विवाह होते हैं। अगर आपकी कुंडली में शुक्र कमजोर हैं, तो शादी में दिक्कत या विवाह में देरी हो सकती है। ऐसे लोगों को स्किन से और आंखों से जुड़ी दिक्कत हो सकती है। ऐसे व्यक्ति की चेहरे की चमक कम हो जाती है। जिसका शुक्र कमजोर है, उनकी लाइफ में दिक्कतें आती हैं। बार-बार रिश्...