नई दिल्ली, मई 30 -- कल से शुक्र का राशि परिवर्तन हो रहा है। शुक्र कल से जाएंगे मेष राशि में गोचर करेंगे, अभी शुक्र मीन राशि में हैं। आपको बता दें कि शुक्र प्रेम, आकर्षण, सौंदर्य, कला, भौतिक सुख-सुविधाओं और वैवाहिक जीवन के प्रतीक माने जाते हैं। अगर इनका प्रभाव अच्छा हो तो आपकी लवलाइफ और आपकी लाइफ लग्जरी हो जाती है। अब मंगल मेष राशि में जा रहे हैं, जिसके स्वामी मंगल हैं। इस राशि में शुक्र की मंगल राशि वालों के साथ युति बनेगी। मेष राशि के लोगों में साहस, पराक्रम, एनर्जी, भूमि, रक्त, भाई, युद्ध, सेना और भाई कारक माना जाता है। आइए जानते हैं, शुक्र वालों की लाइफ में क्या असर पड़ेगा। आइए जानें इसका किन राशियों पर अशुभ प्रभाव होगा।वृषभ राशि शुक्र ग्रह वृषभ राशि के लोगों की लवलाइफ में शुक्र दिक्कत कर सकते हैं, वहीं पैसों से जुड़ी भी समस्या रहेगी। ...