नई दिल्ली, जून 25 -- आपकी लाइफ में धन, सुख, वैभव,सुख-समृद्धि, भोग-विलास, सौंदर्य और प्रेम के कारक शुक्रग्रह को कहा जाता है। इस बार जून के आखिर में शुक्र मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में जा रहे हैं। शुक्र का यह राशि परविर्तन कई राशियों के लिए खास होगा। क्योंकि शुक्र अपनी ही राशि वृषभ में जा रहे हैं। जब भी शुक्र अपनी राशि में जाते हैं, तो मालव्य राजयोग का बनता है, आपको बता दें कि यह योग पंच महापुरुष योगों में से एक माना जाता है, जो कई राशियों के लाभ के योग, धनलाभ, समाज में सम्मान दिलाता है। ज्योतिर्विद दिवाकर त्रिपाठी के अनुसार 28 जून 2025 दिन शनिवार को दिन में 2:34 बजे से 24 जुलाई 2025 दिन गुरुवार को रात में 3:18 बजे तक वृष राशि में गोचर होगा। उसके बाद मिथुन राशि में प्रवेश होगा। अब 26 जुलाई तक शुक्र इसी राशि में रहेंगे और मालव्य योग का अस...