नई दिल्ली, जुलाई 15 -- शुक्र जुलाई के महीने में आने वाले 15 दिनों में दो बार बदलाव कर रहे हैं। शुक्र का पहला बदलाव हो चुका है। शुक्र ने 8 जुलाई को रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश किया था। अब शुक्र 20 जुलाई को नक्षत्र परिवर्तन करेंगे और 26 जुलाई को राशि परिवर्तन। शुक्र रविवार 20 जुलाई को मार्गशीर्ष नक्षत्र में परिवर्तन करेंगे। इसके बाद शुक्र मिथुन राशि में 26 जुलाई को जाएंगे। आपको बता दें कि जब शुक्र लाइफ में सुख, वैभव आदि के कारक माने जाते हैं। शुक्र ग्रह वृषभ और तुला राशियों का स्वामी है, इसलिए इन राशियों के लिए तो शुक्र का बदलाव धनलाभ देने वाला होगा। इसके अलावा मेष राशि वालों के लिए भी शुक्र शुभ योग दे रहे हैं।आइए जानें जुलाई में शुक्र के इस प्रभाव के कारण किन राशियों पर असर होगा। मेष राशि वालों को शुक्र के इस परिवर्तन का बहुत लाभ होगा। इस रा...