नई दिल्ली, जून 12 -- Venus Transit 2025 : जून का महीना बहुत खास है। एक तरफ गुरु और सूर्य के कारण मिथुन राशि में राजयोग बन रहे हैं, वहीं शुक्र भी राजयोग बना रहा है। जून में शुक्र का राशि परिवर्तन होगा, जिससे मालव्य राजयोग बनेगा। इस राजयोग के बनने के कारण कई राशियों को लाभ होगा।सबसे पहले समझते हैं कि मालव्य राजयोग कैसे बनता है और इस योग के बनने से क्या लाभ होता है। शुक्र 29 जून को अपनी राशि वृषभ में प्रवेश करेंगे। आपको बता दें कि शुक्र आपकी राशि में ऐश्वर्य, भोग, आर्थिक सुख सुविधाओं के कारक ग्रह माने जाते हैं। शुक्र ग्रह वृषभ राशि के स्वामी हैं, इसलिए इस राशि में शुक्र सर्वोत्तम लाभ देंगे। मालव्य राजयोग को पैसों के मामले में बहुत अच्छा योग माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि इस योग के बनने से आपको लाभ मिलता है, आपकी पहचान बढ़ती है। इस योग के ह...