ज्योतिर्विद पंडित दिवाकर त्रिपाठी, अगस्त 20 -- भाद्रपद कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि 20 अगस्त 2025 दिन बुधवार को प्रातः 6:10 बजे के बाद शुक्र का गोचर कर्क राशि में हो रहा है। कर्क राशि चंद्रमा की राशि है, इस राशि में में शुक्र का प्रवेश होगा। वहीं 17 अगस्त से लेकर 17 सितंबर के बीच में शुरू सूर्य शनि का षडाष्टक योग बन रहा है। सूर्य का केतु के साथ गोचर व सूर्य पर राहु की दृष्टि नकारात्मक नतीजे सामने आएंगे। शुक्र का परिवर्तन का किन राशियों के लिए परेशानियां लाएगा, इस गोचर से कऊ राशियों के खर्च और तनाव दोनों में वृद्धि होगी। सिंह : अचानक खर्च में वृद्धि होगी। दूरस्थ यात्रा का योग बनेगा। भोग विलासिता पर खर्च बढ़ेगा। अति घनिष्ठ से तनाव सम्भव। आंतरिक रोग एवं आंतरिक शत्रुओं में वृद्धि होगी। नए व्यापार का योग बनेगा। भाई बहनों को लेकर तनाव की स्थिति बनेगी...