नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 22 नवंबर से गुवाहटी में खेला जाना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया और उनके फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। नियमित कप्तान शुभमन गिल, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे, वो दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। गिल को कोलकाता टेस्ट में बैटिंग करते हुए गर्दन में मोच आई थी जिस वजह से वह रिटायर हर्ट हो गए थे और फिर वह दोबारा बैटिंग करने नहीं आए। गिल की इंजरी थोड़ी गंभीर थी जिस वजह से उन्हें अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया था। यह भी पढ़ें- रूट मिटाना चाहेंगे ये कलंक; पोंटिंग को पछाड़ने पर होगी नजरें, सचिन नंबर-1 हालांकि अब शुभमन गिल को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है और वह टीम के साथ गुवाहटी पहुंच गए हैं। बीसीसीआई ने उनकी चोट पर ...