नई दिल्ली, जुलाई 5 -- बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति (SHSB) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) भर्ती 2025 के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार 4500 पदों के लिए आवेदन कर चुके हैं, वे अब अपना एडमिट कार्ड 5 जुलाई 2025 यानी आज से shs.bihar.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग की तरफ से पहले ही संकेत दिया गया था कि एडमिट कार्ड परीक्षा से करीब 7-10 दिन पहले जारी किए जाएंगे, और उसी के अनुसार इसे लाइव कर दिया गया है।ऐसे करें डाउनलोड एडमिट कार्ड एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को SHSB की वेबसाइट पर जाकर "Admit Card" या "Hall Ticket" लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड दर्ज करना होगा। जानकारी भरते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड करके प्रि...