मुजफ्फरपुर, जुलाई 14 -- Shravni Mela 2025: सावन की पहली सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ के जलाभिषेक के लिए कांवरियों और स्थानीय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इसके साथ ही डाक कांवरियों का जत्था भी रात 11 बजे के बाद से शहर में प्रवेश करने लगा। रात के 12 बजते ही बाबा गरीबनाथ धाम हर हर महादेव के जयकारे से गूंज उठा। जिला प्रशासन की टीम डाक कांवरियों को हरिसभा चौक से छोटी कल्याणी की ओर जाने को रास्ता दे रही थी। उसके बाद उन्हें साहू रोड के रास्ते प्रभात सिनेमा चौक होते हुए माखन साह चौक होते मंदिर तक भेजा गया। दंड भरने वाले महिला-पुरुष कांवरियों और चलने में असमर्थ डाक कांवरियों को सेवा दल के सदस्य सहारा देते हुए मंदिर तक पहुंचाने में मदद कर रहे थे।रात 10 बजे से ही लगने लगी कतार सावन की पहली सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ के जलाभिषेक के लिए कांवरियों की कतार र...