मुजफ्फरपुर, अगस्त 4 -- Shravani Mela 2025: सावन की अंतिम सोमवारी पर कांवरियों को मौसम का भरपूर साथ मिला। झमाझम बारिश यात्रा खुशनुमा रहा। हालांकि बारिश में उन्हें पक्की सड़कों पर कंकर-पत्थर पर नंगे पांव चलने में थोड़ी परेशानी हुई। अंतिम सोमवारी पर मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीबनाथ धाम में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। लोकल कांवरियां शहर के विभिन्न सेवा शिविर में पहुंच कर रात 12 बजने का इंतजार कर रहे थे। इधर डाक कांवरिया भी दोपहर बाद से पहलेजा घाट से जल लेकर रवाना हुए। रात 11 बजे के बाद से डाक कारंवरिया पहुंचने लगे थे। अंतिम सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक करने के लिए रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। रात 12 बजते ही हर-हर महादेव का जयघोष गूंजने लगा। डाक कांवरिया बाबा दरबार पहुंचने लगे थे। इधर, भीड़ संभालने में मंदिर के सेवा दल जुट ग...