नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- Sholay The Final Cut Day 1 Collection: साल 1975 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'शोले' जब 50 साल बाद दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो ऐसा लगा कि किसी ने इसे खास तवज्जो ही नहीं दी। फिल्म का ट्रेलर काफी दिलचस्प बनाया गया था और इसे लेकर सोशल मीडिया पर ठीक-ठाक बज भी था, लेकिन पहले दिन फिल्म ने महज 30 लाख रुपये कमाए हैं, जो कि काफी शॉकिंग है।उम्मीद के विपरीत रही कमाई IMDb पर 8.1 रेटिंग वाली इस फिल्म के पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन करने का चांस तो वैसे भी नहीं था, लेकिन माना जा रहा था कि फिल्म पहले दिन ठीक-ठाक कमाई कर लेगी। लेकिन जब यह रिलीज हुई तो मामला बिलकुल उलटा पड़ता नजर आया। पहले दिन फिल्म एक करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई। यह भी पढ़ें- अक्षय खन्ना ने कभी क्यों नहीं की शादी? बताई थी ऐसी वजह कि सोच में पड़ जाएंग...