नई दिल्ली, जुलाई 18 -- Sawan Shivratri Upay 2025: हिंदू धर्म में यूं तो हर महीने शिवरात्रि व्रत किया जाता है लेकिन सावन महीने की शिवरात्रि का खास महत्व है। इस साल सावन शिवरात्रि 2 अगस्त को है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन शिवरात्रि के दिन किए गए पूजन व दान का कई गुना अधिक फल प्राप्त होता है। इस बार सावन शिवरात्रि पर गुरु पुष्य योग का दुर्लभ संयोग बन रहा है। कहते हैं कि शुभ योग में इस दिन किए गए उपायों से भगवान शिव व माता पार्वती की कृपा से मनवांछित फल का आशीर्वाद मिलता है। जानें सावन शिवरात्रि पर किन उपायों को करने से भोग व मोक्ष की प्राप्ति होती है। 1. सावन शिवरात्रि के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर स्वच्छ वस्त्र धारण करें और शिवलिंग का जल, कच्चा दूध, शहद, घी, गन्ने का रस व गंगाजल से ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करते हुए अभिषेक करना चाहिए...