नई दिल्ली, जुलाई 14 -- Shiv Puran in Sawan: सावन का आज पहला सोमवार है। सावन में भोलेनाथ की आराधना करना पुण्यदायक माना जाता है। ये महीना शिव भक्ति को समर्पित है। सावन माह में शिव पुराण का पाठ करना चाहिए। इससे जीवन में शांति, संतुलन और संयम आता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शिव पुराण का श्रवण करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों को कष्टों से मुक्ति प्रदान करते हैं। शिव पुराण पढ़ने का सही तरीका: शिव पुराण का का पाठ और शिव भगवान की पूजा करने से पहले आपको नित्य कर्मों से निवृत होकर शुद्ध जल से स्नान करना चाहिये। इसके बाद पूजा स्थल पर भगवान शिव और पार्वति के साथ नंदी की तस्वीर या मूर्ति स्थापित करनी चाहिये। यदि घर में शिवलिंग है तो मिट्टी के पात्र में जल भरकर शिवलिंग का जलाभिषेक करना चाहिये और बेलपत्र, धतूरे के पुष्प, चंदन, अक्षत...