नई दिल्ली, जुलाई 3 -- Maha Shivpuran Katha in Hindi: इस साल 11 जुलाई से सावन महीने की शुरुआत होने जा रही है। शिवभक्तों को इस महीने का बेसब्री से इंतजार होता है। इस दौरान लोग भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हैं। कहा जाता है कि विधि-विधान से की गई पूजा हर एक इच्छा भी पूरी कर देती है। सावन शिवरात्रि में मंदिर से लेकर घरों में शिवलिंग का जलाभिषेक किया जाता है। ऐसा नहीं है कि सिर्फ सावन के महीने या फिर महाशिवरात्रि पर ही शिवलिंग की पूजा की जाए। शिवलिंग की पूजा पूरे साल की जा सकती है। सावन में शिव पूजा का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि ये महीना शिवजी का सबसे प्रिय है। शिवलिंग पूजा से जुड़ी कई बातें शिव महापुराण में बताई गई हैं। साथ ही इसमें शिवलिंग की पूजा से होने वाले फायदों के बारे में भी बताया गया है।शिवलिंग पूजा के फायदे शिव महापुराण के प...