नई दिल्ली, जुलाई 9 -- सावन में भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। इस साल सावन 11 जुलाई से शुरू हो रहे हैं। सावन का महीना 9 अगस्त तक चलेगा। इस बार सावन में चार सोमवार पड़ेगें, जिसमें भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। इस दौरान भगवान शिव का जलाभिषेक, रुद्राभिषेक आदि किया जाता है। भक्त भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए विभिन्न चीजें, बेलपत्र, फूल धतूरा, चावल, चीनी आदि शिवलिंग पर अर्पित करते हैं। शिवमहापुराण में भगवान शिव की विभिन्न पुष्पों से पूजा करने की विधि बताई हुई है। शिवमहापुराण के चौदहवें अध्याय में लिखा है कि ऐसे कौन से फूल हैं, जिन्हें अर्पित करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। आपको बता दें कि शिवमहापुराण में भगवान शिव और देवी पार्वती के जीवन के विभिन्न पहलुओं, उनके कल्याणकारी स्वरूप, रहस्य, महिमा का वर्णन किया गया है...