नई दिल्ली, जुलाई 17 -- सनातन धर्म में कई ऐसे वेद-पुराण हैं जिनका पाठ करने मात्र से ही आत्मिक शांति का अनुभव होता है। हिंदुओं के महान धर्म ग्रंथों में से एक शिव महापुराण का खास महत्व है। इस महान ग्रंथ में भगवान शिव के स्वरूप, रहस्य और महिमा का वर्णन हैं। अगर आपके घर में शिव महापुराण है तो आपके मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि आखिर इसका पाठ कौन-कौन कर सकता है? नीचे जानिए इसके बारे में...कौन-कौन पढ़ सकता है शिव महापुराण? इस सवाल का जवाब बहुत ही साधारण सा है कि इस महानग्रंथ का पाठ हर वो शख्स कर सकता है जिसके मन में सच्ची श्रद्धा हो। सच्चे भाव, श्रद्धा और विश्वास के साथ इस महानग्रंथ को कोई भी पढ़ सकता है। ऐसा कहीं भी नहीं लिखा है कि सिर्फ हिंदू धर्म के लोग ही इस ग्रंथ का पाठ कर सकते हैं। ये किसी भी जाति या वर्ग में नहीं बंटा है। किसी भी जाति के...