नई दिल्ली, जुलाई 14 -- आज सावन का पहला सोमवार है। हर कोई भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए मंदिर में भगवान शिव का विभिन्न चीजों से अभिषेक करता है। शिवमहापु्राण में भगवान शिव को विभिन्न चीजों को अर्पित करने का फल और विधि बताई गई है। इसके अलावा भगवान शिव के धारा पूजन के बारे में बताया गया है। शिवमहापुराण के रुद्रखंड के चौदहवें अध्याय में वर्णन किया गया है कि भगवान शिव की पूजा करते समय उन्हें क्या अर्पित करना चाहिए। सावन के पहले सोमवार में आप भी पूजा करने जा रहे हैं, तो भगवान शिव की पूजा किस चीज से करना फलदायी होता है। महादेवी जी को चावल चढ़ाने से लक्ष्मीजी की प्राप्ति होती है, लेकिन इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ये चावल अखंडित होने चाहिए। इन चावलों को विधिपूर्वक शिवलिंग पर अर्पित करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। इसके अलावा शिवमहापुराण में...