शिमला, मार्च 1 -- हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के कच्चीघाटी क्षेत्र स्थित एक निजी होटल (बेड एंड ब्रेकफास्ट) में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। इस घटना में महाराष्ट्र से आए एक 24 वर्षीय पर्यटक की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी झुलस गए। इस अग्निकांड में होटल के तीन कमरे जलकर खाक हो गए, जिससे लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने इस मामले में होटल मालिक की लापरवाही को जिम्मेदार मानते हुए मामला दर्ज किया है।रात में अचानक भड़की आग, मचा हड़कंप यह हादसा शुक्रवार रात करीब 11:30 बजे कच्चीघाटी स्थित रामा बेड एंड ब्रेकफास्ट (बी एंड बी) होटल में हुआ। होटल में ठहरे महाराष्ट्र के तीन पर्यटकों में से एक की इस आग में जलकर मौत हो...