नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Sheohar Assembly Seat Result LIVE 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में शिवहर जिले की एक मात्र शिवहर विधानसभा पर दिग्गज रघुनाथ झा के पोता(राजद उम्मीदवार) और जदयू की डॉ श्वेता गुप्ता के बीच हार जीत की लड़ाई है। इस सीट की काउंटिंग डुमरा महात्मा गांधी नगर भन स्थित मतगणना केंद्र पर आज 8 बजे से हो रही है। जन सुराज के शर्फुद्दीन भी रेस में हैं और खेल करने का दावा करते हैं। शिवहर में 11 नवम्बर को दूसरे चरण में यहां मतदान हुआ जिसमें बंपर वोटिंग की खबर है। 7:35 AM-Sheohar Assembly Seat Result LIVE 2025: शिवहर में मतगणना केंद्र पर भीड़ जुटना शुरू हो गया है। मतगणना कर्मी काउंटिंग सेंटर में प्रवेश कर गए हैं। राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता भी जुटने लगे हैं। मीडिया कर्मी सटीक रिपोर्टिंग के लिए तत्पर हैं। शिवहर विधानसभा क्षेत्र में नेशनल ड...