नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Sheohar Seat Chunav 2025 Result: बिहार विधानसभा चुनाव में शिवहर जिले की एक मात्र शिवहर विधानसभा पर जदयू की डॉ श्वेता गुप्ता रघुनाथ झा के पोता और राजद उम्मीदवार नवनीत झा से चुनाव जीत गई हैं। उन्होंने 31398 मतों के अंतर से नवनीत झा को हराया। शिवहर में 11 नवम्बर को दूसरे चरण में यहां मतदान हुआ जिसमें बंपर वोटिंग हुई। शिवहर के विधायक रहे चेतन आनंद इस बार औरंगाबाद जिले की नबीनगर सीट से लड़ रहे हैं और हारते-हारते 112 वोट से जीत गए हैं। 21:19 PM-Sheohar Chunav 2025 Result LIVE: शिवहर विधानसभा सीट जदयू की श्वेता गुप्ता ने बाजी मार ली है। वे चुनाव जीत गई हैं। आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद की सीट पर नीतीश कुमार ने डॉ श्वेता को टिकट दिया। उन्होंने शिवहर के निर्माता दिग्गज रघुनाथ झा के पोता नवनीत झा को 31398 मतों के अंतर से हराय...