नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- Sheikhpura District Seats Overall Results: बिहार के सबसे छोटे जिलों में शामिल शेखपुरा जिले की सभी दो विधानसभा सीटों पर आज सुबह 8 बजे से मतगणना चल रही है। अभी तक की काउंटिंग में जेडीयू ने दोनों सीटों पर बढ़त बना ली है। हार-जीत का अंतिम परिणाम दोपहर बाद तक ही आएगा। 2020 के चुनाव में शेखपुरा की दो सीटों में से एक सीट एनडीए तो एक महागठबंधन ने जीती थी। आरजेडी ने शेखपुरा पर कब्ज़ा जमाया था जबकि एनडीए ने बरबीघा पर जीत दर्ज की थी। इस बार इन दोनों सीटों पर फिर वही पुराने दिग्गजों के साथ नए चेहरे भी मैदान में हैं। सुबह 11:02 बजे: शेखपुरा सीट पर चौथे राउंड में भी जेडीयू के रणधीर कुमार सोनी ने जबरदस्त बढ़त बना रखी है। वह 5327 वोटों से आगे चल रहे हैं। आरजेडी के विजय कुमार दूसरे नंबर पर चल रहे हैं। वहीं जनसुराज के राजेश कुमार ती...