नई दिल्ली, अगस्त 8 -- Stock Market Updates Today: घरेलू शेयर बाजार आज भारी गिरावट के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी का आज बुरा हाल है। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 0.95 प्रतिशत या फिर 765.47 अंक की गिरावट के बाद 80 हजार के नीचे आकर 79,857.79 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.95 प्रतिशत या फिर 232.85 अंक की गिरावट के बाद 24,363.30 अंक पर बंद हुआ है। बता दें, सेंसेक्स का इंट्रा-डे लो लेवल 79,775.84 अंक रहा है। वहीं, निफ्टी का इंट्रा-डे लो लेवल 24337.50 अंक रहा है। यह भी पढ़ें- 1 साल में 176% चढ़ा स्टॉक, नेट प्रॉफिट दोगुना हुआ, फिर क्यों हो रही बिकवाली? शेयर बाजार में आज टॉप 30 में से 25 कंपनियों के शेयरों का भाव नीचे लुढ़क गया है। सबसे बड़ी गिरावट भारती एयरटेल में देखने को मिली है। कंपनी के शेयर 3.41 प्रतिशत तक टूट गए। वहीं, टाटा मोटर्स ...