नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- Stock Market Closing Today 7 October 2025: सप्ताह के लगातार दूसरे कारोबारी दिन को सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स आज मंगलवार को 81,883.95 अंक पर खुला था। जिसके बाद दिन में बीएसई सेंसेक्स 82,309.56 अंक के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। लेकिन बाजार में नरमी की वजह से यह क्लोजिंग के टाइम पर 0.17 प्रतिशत या फिर 136.63 अंक की तेजी के साथ 81,926.75 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी 25,085.30 अंक पर खुला था। निफ्टी का इंट्रा डे हाई 25220.90 अंक रहा है। मार्केट की क्लोजिंग के टाईम पर निफ्टी 30.65 अंक या फिर 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25018.30 अंक पर था। यह भी पढ़ें- 3 दिन में 50% की तेजी, आज मुनाफावसूली का हुआ शिकार, 10% लुढ़का शेयर सेंसेक्स में आज 30 में 16 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सबसे अधि...