नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- Stock Market Closing Today 6 October: शेयर बाजार में सोमवार का दिन तेजड़ियों के नाम रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी बड़ी उछाल के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 582.95 अंक या फिर 0.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,790.12 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.74 प्रतिशत या फिर 183.40 अंक की उछाल के साथ 25077.65 अंक पर बंद हुआ है। बता दें, सेंसेक्स का इंट्रा-डे हाई 81,846.42 अंक और निफ्टी का इंट्रा-डे हाई 25,095.95 अंक रहा है। यह भी पढ़ें- यह 3 डिफेंस शेयर हैं एक्सपर्ट की पसंद, लिस्ट में HAL भी, चेक करें टारगेट प्राइस शेयर बाजार में आज टीसीएस के शेयरों में सबसे अधिक 2.99 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, टेक महिंद्रा, इटरनल, एक्सिसबैंक, बजाज फिनसर्व के शेयरों में 2 प्रतिशत से अधिक की उछाल दर्ज किया गया है। वहीं, दूसरी तरफ टाटा स्टील, अडानी पोर्...