नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- Stock Market News Updates: शेयर बाजार में आज उतार और चढ़ाव दिन भर देखने को मिला। कभी सेंसेक्स तेजी के साथ ऊपर चढ़ता। तो वहीं कुछ ही देर के बाद बिकवाली देखने को मिल जाती है। लेकिन क्लोजिंग के टाईम पर मार्केट की सपाट बंद हुआ है। नेशनल एक्सचेंज का निफ्टी जहां 6.70 अंक या फिर 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 24741 पर पर बंद हुआ है। तो वहीं सेंसेक्स 0.01 प्रतिशत या फिर 7.25 अंक की गिरावट के साथ 80,710.76 अंक पर बंद हुआ है। यह भी पढ़ें- फिर से दहाड़ने लगे डिफेंस कंपनियों के शेयर, कोचिन शिपयार्ड से BEML तक का बोलबाला सेंसेक्स की टॉप 30 कंपनियों में सबसे अधिक तेजी महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में देखने को मिली है। यह ऑटो स्टॉक 2 प्रतिशत से अधिक की उछाल के साथ बंद हुआ है। वहीं, मारुति, रिलायंस, पावरग्रिड, भारती एयरटेल, टाटा म...