नई दिल्ली, जनवरी 5 -- Stock Market Closing Today: शेयर बाजार की स्थिति आज सोमवार को अच्छी नहीं रही। सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सुबह मार्केट गिरावट के साथ खुला जरूर था लेकिन एक वक्त पर लगा की रिकवरी हो जाएगी। लेकिन बिकवाली हावी हो गई। जिसकी वजह से बाजार लुढ़क गया। सेंसेक्स आज सोमवार को 322.39 अंक या फिर 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85943.62 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी आज सोमवार को 78.25 अंक या फिर 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26250.30 अंक पर बंद हुआ है। सेंसेक्स की 30 में 16 कंपनियों के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है। वहीं, 14 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सबसे अधिक गिरावट एचडीएफसी बैंक के शेयरों में दर्ज की गई। यह प्राइवेट बैंक 2.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं, इंफोसिस, एचसीएल टेक, बजाज ...