नई दिल्ली, मई 30 -- Stock market updates: शेयर बाजार में आज नरमी का रुख देखने को मिला है। सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 0.22 प्रतिशत या फिर 182.01 अंक की गिरावट के बाद 81,451.01 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.33 प्रतिशत या फिर 82.90 अंक की गिरावट के साथ 24,750.70 अंक पर बंद हुआ है। बता दें, निफ्टी का इंट्रा-डे लो लेवल 24,717.40 अंक और सेंसेक्स का इंट्रा-डे लो लेवल 81,286.45 अंक रहा है। सेंसेक्स में आज टॉप 30 में से 25 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं। इटरनल के शेयरों में 4.95 प्रतिशत की तेजी मार्केट क्लोजिंग के वक्त देखने को मिली। एसबीआई, एचडीएफसी, एलटी, बजाज फिनसर्व के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए हैं। दूसरी तरफ एचसीएल, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एशियनपेंट्स, एनटीपीसी, सनफार्मा, नेस...