नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- Stock Market Closing Today: दिन भर की उठा-पटक के बाद आखिरकार सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 0.28 प्रतिशत या फिर 223.86 अंक की तेजी के साथ 81,207.17 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,894.25 अंक पर बंद हुआ है। सेंसेक्स की 30 में 14 कंपनियों के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली है। टाटा स्टील और पावर ग्रिड के शेयर 3 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, एलटी, बीईएल, भारतीएयरटेल, टाइटन, एशियन पेंट्स के शेयरों में भी आज तेजी देखने को मिली है। दूसरी तरफ टेक महिंद्रा, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, सनफार्मा के शेयरों में गिरावट देखने को मिली ह...