नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- Stock Market News Updates: शेयर बाजार आखिरी दिन भी भारी गिरावट के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स 733.22 अंक या फिर 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ बीएसई में 80,426.46 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 0.95 प्रतिशत या फिर 236.15 अंक की गिरावट के साथ 24,654.70 अंक पर बंद हुआ था। बता दें, निफ्टी का इंट्रा-डे हाई 24,868.60 अंक और इंट्रा-डे लो लेवल 24,629.45 अंक रहा है। यह भी पढ़ें- धाकड़ डिफेंस कंपनी को मिला Rs.62370 करोड़ का प्रोजेक्ट, 4 एक्सपर्ट्स बुलिश सेंसेक्स की टॉप 30 में से 25 कंपनियों के शेयरों में आज गिरावट दर्ज की गई है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में सबसे अधिक 3.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ है। टाटा स्टील, इटरनल, बजाज फाइनेंस, सनफार्मा, एशियन पेंट्स के शेयरों भी गिरावट देखने को मिली है। 1:40 PM Share Mark...