नई दिल्ली, मई 26 -- Stock Market Closing Bell: शेयर बाजार सप्ताह के पहले कारोबारी दिन को बढ़त बनाने में सफल रहा है। सेंसेक्स आज सोमवार को 81,928.95 के लेवल पर खुला था। लेकिन मार्केट के बाद होने के समय पर सेंसेक्स 455.37 अंक या फिर 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 82,176.45 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 24,919.35 अंक पर खुला था। मार्केट के बंद होने के समय पर निफ्टी 148 अंक या फिर 0.60 प्रतिशत की उछाल के बाद 25,001.15 के अंक पर बंद हुआ है। यह भी पढ़ें- Nifty फिर से 25000 के पार, कहीं यह तेजी बुलबुला तो नहीं, जानें एक्सपर्ट की राय सेंसेक्स में आज महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर सबसे अधिक 2 प्रतिशत की उछाल के साथ बंद हुए हैं। एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, एस्ले इंडिया, आईटीसी, हिन्दुस्तान यूनिलीवर के शेयर 1-1 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ है। जो शेयर आज ब...