नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- Stock Market News: शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स 588.90 अंक या फिर 0.74 प्रतिशत की गिरावट के बाद 79,212.53 पर अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.86 प्रतिशत या फिर 207.35 अंक की गिरावट के साथ 24,039.35 पर बंद हुआ है। निफ्टी का इंट्रा-डे लो लेवल 23,847.85 अंक और सेंसेक्स का इंट्रा-डे लो लेवल 78,605.81 अंक रहा है। आज अडानी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, इटरनल के शेयरों में 3-3 प्रतिशत की गिरावट मार्केट क्लोजिंग के टाइम पर देखने को मिला है। बजाज फिनसर्व, पावरग्रिड, टाटा मोटर्स के शेयर 2-2 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ है। यह भी पढ़ें- डिफेंस कंपनी अपने शेयरोंं को बांटने की तैयारी में, 30 अप्रैल को होगा बड़ा ऐलान Stock Market Live Updates 3.00 Pm @25 April: शेयर बाजार सुबह की भारी गिरावट के वापसी करता हुआ दिखाई...