नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- Stock Market Updates Today: आज दिन भर चली उठा-पटक के बाद आखिरकार शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी में मार्केट के क्लोजिंक के टाईम पर मामूली गिरावट देखने को मिली है। 30 संवेदी सूचंकाक वाला सेंसेक्स 0.07 प्रतिशत या फिर 57.87 अंक की गिरावट के साथ 82,102.10 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.13 प्रतिशत या फिर 32.85 अंक की गिरावट के साथ 25,169.50 अंक पर बंद हुआ है। सेंसेक्स की 30 में 13 कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। वहीं, 17 कंपनियों के शेयरों में उछाल दर्ज की गई है। 1:55 PM Share Market Live Updates 23 Sep.: शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स-निफ्टी एक बार फिर हरे निशान पर हैं। ऑटो स्टॉक्स भी तेजी के ट्रैक पर सरपट भाग रहे हैं। सेंसेक्स 81776 तक लुढ़कने के बाद अब 104 अंक ऊ...