नई दिल्ली, मई 23 -- Stock Market News Updates: शेयर बाजार में आज तूफानी तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी बड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स 769.09 अंक या फिर 0.95 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,721.08 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 0.99 प्रतिशत या फिर 243.45 अंक की तेजी के साथ 24,853.15 अंक पर बंद हुआ है। बता दें, इससे पहले दिन में सेंसे्कस 81,905.17 अंक पर पहुंच गया था। यह भी पढ़ें- अडानी करेंगे Rs.1 लाख करोड़ और अंबानी लगाएंगे नॉर्थ ईस्ट में Rs.75000 करोड़30 में से 29 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स में 30 में से 29 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुआ है। सबसे अधिक तेजी इटरनल के शेयरों में 3.60 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ है। पावरग्रिड, आईटीसी, नेस्ले इंडिया, बजाज फिनसर्व के शेयरों में 2-2 प्रतिशत की तेजी दर्ज की ग...