नई दिल्ली, जुलाई 22 -- Stock Market News Updates: शेयर बाजार आज सुबह की तेजी को बरकरार नहीं रख पाया। सेंसेक्स और निफ्टी आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सेंसेक्स 0.02 प्रतिशत या फिर 13.53 अंक की गिरावट के साथ 82,186.81 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 0.12 प्रतिशत या फिर 29.80 अंक की गिरावट के बाद 25060.90 अंक पर बंद हुआ है। यह भी पढ़ें- LIC के निवेश वाली कंपनी का शेयर 9% चढ़ा, कीमत 50 रुपये कम सेंसेक्स में आज इटरनल के शेयरों में 10 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। मार्केट में भले ही नरमी देखने को मिली है लेकिन इसके बाद भी टाइटन, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बीईएल, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। दूसरी तरफ टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, एसबीआई, रिलायंस के शेयर गिरावट के साथ बंद हुआ है। 12:55 P...