नई दिल्ली, जुलाई 21 -- Stock Market News Updates: शेयर बाजार सप्ताह के पहले दिन निवेशकों को खुश कर दिया है। सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ है। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 0.54 प्रतिशत या फिर 442.61 अंक की तेजी के साथ 82,200.34 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.49 प्रतिशत या फिर 122.30 अंक की तेजी के साथ 25090.70 अंक पर बंद हुआ है। बता दें, शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। यह भी पढ़ें- गजब की लिस्टिंग, निवेशकों को पहले दिन ही हुआ Rs.153 का फायदा, Rs.740 पहुंचा भाव सेंसेक्स की 30 में 18 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे। सबसे अधिक तेजी इटरनल के शेयरों में 5 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 2-2 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई है। महिंद्रा एंड महिंद्रा, बीईएल, कोटक बैं...