नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- Stock Market Updates Closing Today: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स आज शुक्रवार 0.47 प्रतिशत या फिर 387.73 अंक की गिरावट के बाद 82,626.23 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 0.38 प्रतिशत या फिर 96.55 अंक की गिरावट के साथ 25,327.05 अंक पर बंद हुआ है। बता दें, निफ्टी का इंट्रा-डे लो लेवल 25,286.30 अंक और सेंसेक्स का इंट्रा-डे लो लेवल 82,485.92 अंक रहा है। यह भी पढ़ें- 6 महीने में 41% की तेजी, आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा भाव, कीमत 200 रुपये से कम सेंसेक्स में आज 30 में से 18 कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई है। वहीं, 12 कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। सबसे अधिक उछाल अडानी पोर्ट्स के शेयरों में दर्ज की गई है। अडानी पोर्ट्स के शेयर आज 1...