नई दिल्ली, फरवरी 17 -- Stock Market Today: सेंसेक्स और निफ्टी की लगातार 8 दिन की गिरावट पर आखिरकार ब्रेक लग गया है। सोमवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। बता दें, आज के दिन की शुरुआत भी नकारात्मक रही थी। सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे। लेकिन शाम होते-होते बाजार ने रिकवर किया। निफ्टी आज 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22970 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, सेंसेक्स 0.08 प्रतिशत या फिर 57.65 की तेजी के साथ 75,996 अंक पर बंद हुआ है। पिछले कुछ समय से मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स काफी दबाव में थे। आज वो भी बढ़त बनाने में सफल रहे हैं। बता दें, निफ्टी मिड कैप 100 इंडेक्स 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 49,849 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.04 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ है। यह भी पढ़ें- एक और रेलवे स्टॉक का बुर...