नई दिल्ली, जुलाई 14 -- Stock Market News Updates: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार से निवेशकों को निराशा हाथ लगी है। सेंसेक्स और निफ्टी आज बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 0.30 प्रतिशत या फिर 247.01 अंक की गिरावट के साथ 82,253.46 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.27 प्रतिशत या फिर 67.55 अंक की गिरावट के साथ 25,082.30 अंक पर बंद हुआ है। यह भी पढ़ें- लगातार 55वें दिन इस स्टॉक में लगा अपर सर्किट, आपके पास यह मल्टीबैगर स्टॉक सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 20 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं, 10 कंपनियों के शेयरों में तेजी दिखी है। टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस के शेयरों में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, बीईएल, ट्रेंट, कोटक बैंक, बजाज फिनसर्व के शेय...