नई दिल्ली, जुलाई 11 -- शेयर बाजार में आज भारी बिकवाली देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 0.83 प्रतिशत या फिर 689.81 अंक की गिरावट के साथ 82,500.47 अंक पर बंद हुआ है। सेंसेक्स का इंट्रा-डे लो लेवल 82,442.25 अंक और निफ्टी का इंट्रा-डे लो लेवल 25,129 अंक रहा है। बीएसई में आज सबसे बड़ी गिरावट टीसीएस के शेयरों में देखने को मिली है। टाटा ग्रुप का यह शेयर 3.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 2.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ है। बता दें, 30 में से 22 कंपनियों के शेयरों में सेंसेक्स में गिरावट देखने को मिली है। दूसरी तरफ इस गिरावट में भी हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में 4.61 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। 1:40 PM Share Market Live Up...