नई दिल्ली, मई 9 -- Stock Market Updates: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे है तनाव के बीच शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी 1-1 प्रतिशत क्रैश के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स 1.10 प्रतिशत या 880.34 अंक की गिरावट के साथ 79,454.47 पर बंद हुआ है। निफ्टी 1.10 प्रतिशत या फिर 265.80 अंक के साथ 24,008.00 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स का इट्रा-डे हाई 80,032.93 का रहा है। वहीं, इंट्रा-डे लो लेवल 78,968.34 अंक रहा है। यह भी पढ़ें- Yes bank के शेयरों में 8% की उछाल, SBI की मीटिंग पर निगाह सेंसेक्स में आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ है। पावरग्रिड, अट्राटेक सीमेंट के शेयरों का भाव 2-2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के बंद हुआ है। सेंसेक्स की टॉप 30 कंपनियों में से 25 कंपनियों के शेयर गिरावट के स...