नई दिल्ली, अगस्त 5 -- Stock Market Updates: अमेरिकी राष्ट्रपति की ताजा धमकियों का असर घरेलू शेयर बाजार पर आज दिखा है। सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी आज 73.20 अंक या फिर 0.30 प्रतिशत की गिरावट के बाद 24655.35 अंक पर बंद हुआ है। इससे पहले निफ्टी का इंट्रा-डे लो लेवल 24590.30 अंक रहा था। वहीं, सेंसेक्स की बात करें तो 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स आज 0.38 प्रतिशत या फिर 308.47 अंक की गिरावट के साथ 80,710.25 अंक पर बंद हुआ है। बता दें, डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से भारत पर अधिक टैरिफ लगाने की वकालत की है। यह भी पढ़ें- पैसा लेकर हो जाइए तैयार, आने जा रहा है टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी का IPO सेंसेक्स की टॉपर 30 कंपनियों में से 14 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं। अडानी पोर्ट्स के शेयरों का भाव सबसे अ...