नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- Intraday Stock to Buy: शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स चॉइस ब्रोकिंग के सुमित बगड़िया, आनंद राठी के गणेश डोंगरे और प्रभुदास लीलाधर के शिजू कुथुपालक्कल ने आज के कारोबार के लिए 8 इंट्राडे स्टॉक्स की सिफारिश की है। यह सिफारिशें तकनीकी विश्लेषण पर आधारित हैं और विशेषज्ञों का मानना है कि इन स्टॉक्स में छोटी अवधि के लिए तेजी की संभावना है। यहां प्रत्येक स्टॉक के लिए खरीदारी का स्तर, टार्गेट प्राइस और स्टॉप-लॉस बताया गया है।सुमित बगड़िया के पसंदीदा स्टॉक 1. DCB Bank Ltd: बगड़िया के अनुसार, यह स्टॉक 155-165 रुपये के सपोर्ट जोन से मजबूत ब्रेकआउट के बाद बुलिश ट्रेंड में है। खरीदारी का स्तर 186 रुपये है, स्टॉप-लॉस 179 रुपये और टार्गेट 200 रुपये तय किया गया है। उनका कहना है कि 183 रुपये के आसपास आई कोई भी गिरावट खरीदारी का अच्छा मौका ...