नई दिल्ली, फरवरी 25 -- Share Market Tips: चॉइस ब्रोकिंग के सुमित बगाड़िया ने आज के लिए दो स्टॉक पिक की सिफारिश की है। आनंद राठी के सीनियर मैनेजर (टेक्निकल रिसर्च) गणेश डोंगरे ने तीन स्टॉक सुझाए हैं, जबकि प्रभुदास लीलाधर के सीनियर मैनेजर (टेक्निकल रिसर्च) शिजू कूथुपलक्कल ने भी तीन स्टॉक खरीदने की सलाह दी है। इनमें आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, वरुण बेवरेजेज लिमिटेड, इंडसइंड बैंक लिमिटेड, इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (Indigo), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), टीवीएस मोटर्स लिमिटेड, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड और जीएचसीएल लिमिटेड शामिल हैं।सुमित बगड़िया के शेयर आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज: बागड़िया ने आर्कियन केमिकल को लगभग 497 रुपये में खरीदने की सलाह दी है। 532 रुपये के लक्ष्य मूल्य के लिए स्टॉप लॉस 480 रुपये पर लगाने की स...