नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- 2:10 PM Share Market Live Updates 9 October: सेंसेक्स 376 अंकों की उछाल के साथ 82150 पर पहुंच गया है। जबकि, निफ्टी 132 अंक उछलकर 25178 पर है। मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में तेजी तो दिख ही रही है, अधिकतर सेक्टोरल इंडेक्स भी ग्रीन हैं। निफ्टी मेटल में 1.83 और फार्मा में 1 फीसद की तेजी है। पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, आईटी, एफएमसीजी, रियल्टी, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस भी हरे निशान पर हैं। कंज्यूमर ड्यूराबेल्स और निफ्टी ऑटो में मामूली गिरावट है। 1:50 PM Share Market Live Updates 9 October: बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स अब 268 अंक ऊपर 82042 पर पहुंच गया है। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी अभी 98 अंक उछलकर 25144 पर है। एनएसई पर 3085 स्टॉक्स ट्रेड कर रहे हैं। इनमें 147...