नई दिल्ली, मई 9 -- Share Market Live Updates 9 May: भारत-पाकिस्तान में युद्ध जैसे हालात के बीच आज घरेलू शेयर मार्केट में काफी हलचल रहने वाली है। सुबह पौने सात बजे के करीब गिफ्ट निफ्टी 216 अंक नीचे 23972 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, गुरुवार को अमेरिकी शेयर मार्केट बढ़त के साथ बंद हुए। डाऊ जोंस 254 अंकों की बढत के साथ 41368 और एसएंडपी 32 अंक ऊपर 5663 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट में 1.07 पर्सेंट की बढ़त रही। एशियन मार्केट की बात करें तो जापान के प्रमुख संवेदी सूचकांक निक्केई में 0.93% की तेजी थी। वहीं, कोरिया का कोस्पी मामूली गिरावट के साथ लाल निशान पर था।आखिरी घंटे में तगड़ी बिकवाली बता दें भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच कारोबार के आखिरी घंटे में तगड़ी बिकवाली होने से गुरुवार को स्थानीय शेयर बाजार के मानक सूचकांक सेंसेक्स में...